Search

लातेहारः खेत की जुताई के दौरान ट्रैक्टर पलटा, चालक की मौत

ट्रैक्टर चालक चंदन की फाइल फोटो

Latehar : लातेहार जिले में खेत जोतते समय ट्रैक्टर पलटने से एक युवा चालक की मौत हो गयी. घटना जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव की है. जानकारी के अनुसार, केड़ ग्राम निवासी चंदन कुमार खेत में ट्रैक्टर से जोताई कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक्टर दलदल में फंस गया. चंदन ट्रैक्टर को निकालने की कोशिश करने लगे. तभी असंतुलित होकर ट्रैक्टर पलट गया और चंदन उसमें दब गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

घटना की जानकारी मिलने पर आसपास के लोग वहां पहुंचे और उसे बाहर निकाला. लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की. थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि चालक के शव को पोस्टकमार्टम के लिए सदर अस्पतताल लातेहार भेजा गया है. पुलिस ने ट्रैक्टभर को जब्त् कर लिया है. इस लोमहर्षक घटना से चंदन के घर में कोहराम मचा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चंदन तीन भाइयों में दूसरे नंबर पर थे. अभी उनकी शादी भी नहीं हुई थी.

Follow us on WhatsApp