Search

लातेहार : छुपा कर रखे गये अवैध अंग्रेजी शराब ले जा रहा ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त

Latehar:  चंदवा थाना क्षेत्र के रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीhय उच्चर पथ -75 पर देवनद पुल के समीप एक ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्तe हो गयी. घटना रविवार सुबह की है.  उक्ती ट्रेलर (सीजी-12बीजेड-8638)  डाल्टनगंज की ओर से रांची की ओर जा रही थी. 


वाहन में उपर से ह्वाईट सीमेंट की बोरियां लदी थी.  ट्रेलर के पलटने के बाद लोग उस समय हैरान रह गये जब देखा कि व्हाेईट सीमेंट के नीचे अंग्रेजी शराब की बोतलों के कार्टून छिपा कर रखे गये हैं.  दुर्घटना के बाद वाहन का चालक और उप चालक मौके से फरार हो गया.


बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को सूचना मिली थी कि उक्त् ट्रेलर में अवैध शराब लोड है और पुलिस उस ट्रेलर का पीछा कर रही थी. भागने के चक्कनर में ट्रेलर दुर्घटनाग्रस्त  हो गयी.  

ट्रेलर के दुर्घटनाग्रस्त होने से शराब के इस अवैध धंधे का भंडाफोड़ हो गया. दुर्घटनाग्रस्तव वाहन में शराब की बोतलों से भरी कार्टून होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गई. प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कई लोगों को शराब की बोतलों से भरे कार्टून ले कर भागते देखा गया. हालांकि पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. पुलिस ने भी शराब के बोतलों को अपने कब्जेभ में लेकर थाना भेज दिया.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp