Search

लातेहार : जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन

Latehar: आगामी 14 जुलाई से 12 अगस्त तक जन्म–मृत्यु निबंधन से संबंधित विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसकी शुरूआत उप विकास आयुक्त आलोक शिकारी कच्छप, परियोजना निदेशक विंदेश्वरी ततमा, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी संतोष भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डीडीसी ने जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र की उपयोगिता, पंजीकरण, अपीलीय पदाधिकारी की कार्य शक्ति एवं दायित्व की जानकारी दी. इसे भी पढ़ें :चौपारण">https://lagatar.in/chauparan-now-even-the-government-hospital-is-not-far-behind-the-private/">चौपारण

: अब सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट से पीछे नहीं

14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान

उन्होने बताया कि 14 जुलाई से 14 अगस्त तक जिला व प्रखंड स्तर पर कोविड- 19 अवधि के दौरान छूटे एवं अन्य वंचित जन्म–मृत्यु के शत-प्रतिशत निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. छूटे हुए बच्चों का सर्वे आंगनवाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा.एएनएम व सहिया के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में बीते वर्षों में जन्मे बच्चों व निबंधन से छूटे बच्चों की सूची तैयार की जाएगी. 05 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों की सूची विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी. कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दीपाली भगत के अलावा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सांख्यिकी पर्यवेक्षक, सीडीपीओ व एमओआईसी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/two-ips-of-2009-batch-of-jharkhand-cadre-promoted-to-dig-rank-one-did-not/">झारखंड

कैडर 2009 बैच के दो IPS को DIG रैंक में मिली प्रोन्नति, एक को नहीं
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp