: अब सरकारी अस्पताल भी प्राइवेट से पीछे नहीं
14 जुलाई से 14 अगस्त तक चलेगा अभियान
उन्होने बताया कि 14 जुलाई से 14 अगस्त तक जिला व प्रखंड स्तर पर कोविड- 19 अवधि के दौरान छूटे एवं अन्य वंचित जन्म–मृत्यु के शत-प्रतिशत निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा. छूटे हुए बच्चों का सर्वे आंगनवाड़ी सेविका द्वारा घर-घर जाकर किया जाएगा.एएनएम व सहिया के द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में बीते वर्षों में जन्मे बच्चों व निबंधन से छूटे बच्चों की सूची तैयार की जाएगी. 05 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों की सूची विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा उपलब्ध करायी जाएगी. कार्यशाला में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी रेणु रवि, जिला पंचायती राज पदाधिकारी दीपाली भगत के अलावा जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सांख्यिकी पर्यवेक्षक, सीडीपीओ व एमओआईसी आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/two-ips-of-2009-batch-of-jharkhand-cadre-promoted-to-dig-rank-one-did-not/">झारखंडकैडर 2009 बैच के दो IPS को DIG रैंक में मिली प्रोन्नति, एक को नहीं [wpse_comments_template]
Leave a Comment