Latehar: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हेतु बुधवार को शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह ने उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान दायित्वों और जिम्मेदारियां से अवगत कराया. कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन के तहत लातेहार जिला में पांचवे चरण में चुनाव होना है. ऐसे में चुनाव के दौरान आपके द्वारा की गई एक चूक या कार्यों से संबंधित अपर्याप्त ज्ञान मतदान केंद्रों पर होने वाले मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है. उन्होने बेहद संजीदगी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने का निर्देश दिया. प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को मतगणना संबंधी प्रक्रिया समझाते हुए इसके तमाम प्रावधानों का पालन करने की बात कही. उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों से अच्छी तरह अवगत होना आवश्यक है. प्रशिक्षण में 276 सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया.
इसे भी पढ़ें-सुबोधकांत अपनी बेटी यशस्विनी सहाय संग पहुंचे रिम्स, घायल बसंती और हीरामनी का जाना हाल