Latehar : लातेहार समेत झारखंड के सभी जिलों में इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है. इस वजह से लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इस प्रचंड गर्मी में अगर टांसफार्मर खराब हो जाये तो लोगों की परेशानियों का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. दरअसल सदर प्रखंड के डीही पंचायत के मुरुप गांव में विगत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर खराब है. इसकी वजह से बिजली सेवा बाधित है. ऐसे में लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
लाइट नहीं होने से पानी समेत कई समस्याएं उत्पन्न
ग्रामीण अशोक कुमार वैद्य, रोशन कुमार, अनिल कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, कमलेश पांडेय व सदाउल रहमान ने बताया कि पिछले सप्ताह से मुरुप ग्राम में ट्रांसफार्मर खराब है. विभाग को इसकी जानकारी दी गयी है, लेकिन अभी तक इसे दुरूस्त नहीं किया गया है. बिजली नहीं होने के कारण लोगों का और हाल बेहाल है. बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. बिजली नहीं रहने से उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. लाइट नहीं होने के कारण मोटर नहीं चल रहा है. ऐसे में पानी की भी समस्या खड़ी हो गयी है. ग्रामीणों ने तत्काल टांसफार्मर को दुरूस्त कराने की मांग की है.
Leave a Reply