Latehar : बालूमाथ सीओ बालेश्वर राम के नेतृत्व में गुरुवार को बालूमाथ-मुरपा पथ पर बसिया रेलवेब्रिज के पास वाहन जांच अभियान चलाया गया. करीब एक घंटे तक चले इस अभियान के दौरान पांच हाइवा बिना तिरपाल के कोयला ले जाते पकड़े गए. साथ ही तीन ट्रैक्टरों को बिना चालान और बिना गाड़ी नंबर के बालू ढोते पकड़ा गया. सीओ ने सभी वाहनों को जब्त कर लिया. पकड़े गए ट्रैक्टरों को बालूमाथ थाना को सौंप दिया गया है. साथ ही आगे की कार्रवाई के लिये जिला परिवहन पदाधिकारी को सूचित किया गया है.
सीओ ने बताया कि अभियान के दौरान वाहनों के कागजात, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और प्रदूषण तथा कोयला ट्रांसपोर्ट के कागजातों की जांच की गई. इन दिनों बालूमाथ अंचल क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ गया है. इसका मुख्य कारण हाइवा व अन्य वाहनों द्वारा यातायात नियमों का पालन नहीं करना है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment