Search

लातेहारः ट्रक और कार की टक्करः दो की मौत, दो गंभीर

Latehar: मनिका थाना क्षेत्र के रांची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर दोमुहान पुल के पास ट्रक और कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस घटना में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक पीयूष कुमार (25), चंदनडीह, लातेहार और आदर्श कुमार, लातेहार का रहने वाला है. वहीं घायल युवकों में आयुष कुमार और विशाल कुमार शामिल हैं. घायल आयुष कुमार ने बताया कि कार से डालटनगंज से लातेहार वापस लौट रहे थे. इसी बीच दोमुहान नदी पुल के पास विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इसे भी पढ़ें- विधायक">https://lagatar.in/mla-manish-jaiswal-adopted-254-tb-patients-school-closed-till-15-including-3-news/">विधायक

मनीष जायसवाल ने 254 टीबी मरीजों को लिया गोद, स्कूल 15 तक बंद समेत 3 खबरें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp