Latehar: शहर के राजकीयकृत मध्य विद्यालय, चंदनडीह में 15 दिनों कें अंतराल में दो बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. शीतकालीन अवकाश के बाद जब 2 जनवरी को विद्यालय खुला तो पाया गया कि प्रधानाध्यापक के कार्यालय का कुंडी टुटा हुआ है. चोरों ने कार्यालय मे घुस कर सामानों को तितर-बितर कर दिया. आलमारी की भी तलाशी, लेकिन वहां चोरों को कुछ नहीं मिला. इसके बाद चोरों ने आईसीटी लैब की चाबी निकाल कर वहां रखे दो कंप्यूटरों की चोरी कर ली.
इसे भी पढ़ें– शराब के लिए क्या-क्या…कूरियर से मंगाकर होती थी दारू की होम डिलीवरी, ऐसे खुला राज
घटना की पुलिस को दी गई सूचना
सोमवार को विद्यालय के रंगरोगन का कार्य कर रहे करीम खान जब विद्यालय पहुंचे तो देखा कि कार्यालय व आइसीटी लैब का दरवाजा खुला है. इसके बाद उन्होने पास मे रहने वाले सहायक अध्यापक सुशील कुमार को इसकी जानकारी दी. उन्होने प्रधानाध्यापक शारदा कुमारी को चोरी की घटना की जानकारी दी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि उन्होने चोरी की घटना की सूचना सदर थाना को दी है.
इसे भी पढ़ें– लातेहार : 3 जनवरी को राजा मेदिनीराय क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज
पहले भी लाइट और वेब कैमरा की हुई थी चोरी
विगत 15 दिनों के अंतराल में विद्यालय मे यह दूसरी चोरी की घटना है. इससे पहले गत 18 दिसंबर को चोरों ने बुनियादी कक्षा से दो सीएफएल लाइट, एक वेब कैमरा और तारों की चोरी कर ली थी. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने बताया कि चोरी की सूचना विद्यालय प्रबंधन के द्वारा दी गयी है. चोरो की धर पकड़ के लिए कोशिश की जा रही है.
Leave a Reply