Latehar : महिला को दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, उसमें मृतक महिला मीना खातून की गोतनी सैफुल बीबी और गोतनी का भाई अख्तर अंसारी शामिल हैं. वहीं इस मामले में मीना खातून का पति साबिर अंसारी और पति का भाई जाबिर अंसारी अब भी फरार है. इसकी जानकारी थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने दी.
बहन के पति समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराया था केस
प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि दहेज के प्रताड़ना से तंग आकर मीना खातून ने एक अप्रैल को आत्महत्या कर ली थी. मीना खातून का भाई इरफान अंसारी ने इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या 57/24 दर्ज कराया था. मामला दर्ज करने के बाद अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया. मीना खातून के भाई ने पुलिस को बताया था कि उसकी बहन का निकाह साल 2003 में पोचरा ग्राम के सबीर अंसारी से हुआ था. निकाह के दौरान तय राशि से 10 हजार कम दहेज दिये. जिसकी वजह से उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. तंग आ कर उसकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.