Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के पोचरा मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचाक के बाद दोनों को रांची के रिम्स रेफर कर दिया. दोनो की हालत नाजुक है. घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार दो युवक बारिश अंसारी व अशफाक अंसारी बाइक पर सवार होकर लातेहार शहर से अपने घर पोचरा जा रहे थे. इसी क्रम में विपरित दिशा से आ रहे टेंपो ने उन्हें चपेट में ले लिया. दोनो सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉ श्रवण महतो ने उनका प्राथमिक इलाज कर रिम्स रेफर कर दिया. डॉ महतो ने बताया कि दोनों की हालत नाजुक है. अशफाक अंसारी ने कई बार उल्टियां भी की है. उसे हेड इंज्यूरी है. झामुमो नेता शमसुल होदा ने सदर अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना. यह भी पढ़ें : पीएम">https://lagatar.in/pakistan-scared-by-pm-modis-speech-said-we-have-broken-ties-with-terrorism/">पीएम
मोदी के संबोधन से डरा पाक,कहा,हमने आतंकवाद से संबंध तोड़ दिये हैं

लातेहारः सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल, रिम्स रेफर
