Search

लातेहार : दो बाइक की जोरदार टक्कर, एक की मौत, दंपति घायल

Latehar :  जिले के बालूमाथ-चतरा एनएच 22 मुख्य पथ पर टमटमटोला के पास रविवार की देर शाम दो बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी.  इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान बरियातू गांव निवासी भारत यादव (27) के रूप में हुई है. घायलों की पहचान कुंदन साव (30) और उसकी पत्नी नीरू कुमारी (30) के रूप में की गयी है. दोनों ग्राम रामपुर थाना चंदवा के रहने वाले हैं.

दंपत्ति की हालत गंभीर, रिम्स रेफर

जानकारी के अनुसार, कुंदन साव पत्नी के साथ अपने घर रामपुर से अपने ससुराल टंडवा जा रहे थे. इसी बीच बालूमाथ से अपने घर जा रहे भारत यादव की बाइक और उनकी बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गयी. इस हादसे में भारत यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि कुंदन साव और उनकी पत्नी घायल हो गयी. घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों ने एंबुलेंस से घायल दंपति को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये. यहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने दोनों का प्राथमिक इलाज किया. इसके बाद दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp