Search

लातेहार: प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे दो बाइक में टक्कर, एक की मौत

Latehar: सरस्वमती पूजा के दौरान प्रतिमा विसर्जन कार्यक्रम देख कर लौट रहे दो मोटरसाइकिलों में भीषण टक्क र हो गयी. इस दुर्घटना में एक बाइक में सवार युवक की मौत हो गयी. उसकी पहचान  आरदीप मुंडा पिता जलसू मुंडा ग्राम सरनाडीह के रूप में हुई है. घटना शनिवार की देर शाम की है. रविवार को शव का पोस्टेमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. 

 

इस दुर्घटना में रितेश किंडो (20), वीरेंद्र खेरवार (25) व अमरसहाय तिर्की (22) गंभीर रूप से घायल हो गये.  स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को महुआडांड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां डॉ. अमित खालको ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायल को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. 

 

उन्होंघने आरदीप मुंडा को मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार सरनाडीह गांव में मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था. जिसे देखने के लिए दो मोटरसाइकिलों से युवक गए थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सभी अपने-अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान शाम करीब सात बजे सरनाडीह पुल के पास दोनों मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई. किसी ने हेलमेट नहीं पहना था. थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा है दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में एक युवक की मौत हुई है और तीन घायल है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी.नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp