Search

लातेहार: हत्या मामले में राहुल सिंह गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार

Latehar : लातेहार पुलिस ने राहुल सिंह गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए चंदवा थाना क्षेत्र से दोनों को दबोचा. पकड़े गए आरोपियों में अमृत उरांव और माशूक अंसारी शामिल हैं. इनके पास से पिस्टल और गोली बरामद हुई है. लातेहार के पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. उन्होंने बताया की दोनों आरोपियों को ठेकेदारों और व्यवसायियों से लेवी वसूलने की योजना बनाते हुए ब्रह्मणी चंदवा से  गिरफ्तार किया गया. कागजी प्रक्रिया के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया. अमृत उरांव बीते दो मई को चंदवा थाना क्षेत्र के  सोंस गांव में आई बारात में गोलीबारी कर उपेन्द्र उरांव की हत्या में शामिल था. यह भी पढ़ें : देश">https://lagatar.in/reservation-in-the-country-is-like-a-train-compartment-important-comment-of-the-supreme-court/">देश

में आरक्षण रेलगाड़ी के डिब्बे की तरह…सुप्रीम कोर्ट की अहम टिप्पणी
 
Follow us on WhatsApp