Search

लातेहार : पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

Latehar :  शहर के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में दो दिवसीय स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. 29 और 30 अगस्त को आहुत जांच शिविर में सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने छात्र व छात्राओं का चेकअप किया. शिविर में डॉक्टरों ने छात्र- छात्राओं के वजन के अलावा आंख, कान व गले आदि की जांच की. इस संबंध में स्कूल के प्राचार्य शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल में साल में दो बार छात्र व छात्राओं के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाता है. उन्होंने छात्रों से नियमित अपने नाखून व बालों को काटने व साफ रखने की हिदायत दी. कहा कि एक स्वस्थ्य शरीर में एक स्वस्थ्य मन का वास होता है. जब तक हम पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं रहेगें, तब तक पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित नहीं कर पायेगें. उन्होंने पोषणयुक्त आहार लेने और  मैगी व चाउमिन जैसे जंक फूड से दूर रहने की अपील की. कहा कि पोषणयुक्त आहार लेने से ही बेहतर शारीरिक विकास हो सकता है. मोबाइल व टीवी से दूर रहने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल व टीवी का अधिक उपयोग करने से दिमाग व आंखों पर असर पड़ता है. इसके ज्यादा इस्तेमाल करने से बच्चा चिड़चिड़ा हो जाता है और उसका पढ़ाई में बिल्कुल मन नहीं लगता है. [wpse_comments_template]  
Follow us on WhatsApp