Latehar: पुलिस ने दो अफीम तस्करों को अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना पर यह सफलता मिली है. पुलिस ने दोनो तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों काफी दिनों से अफीम का अवैध कारोबार कर रहे थे. दरअसल पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि बारियातू थाना क्षेेत्र के लेबराही गांव की ओर से दो लोग अपनी बाइक में अफीम छुपाकर हेरनहोपा, लावालौंग की ओर जाने वाले हैं. इस सूचना पर बारियातू अंचलाधिकारी व बारियातू थाना के पुलिस पदाधिकारियों की एक संयुक्त टीम बनायी गयी. टीम ने तितिर महुआ जंगल के डाकादिरी मोड़ पर वाहन चेकिंंग अभियान चलाया. इस वाहन चेकिंग में पुलिस ने दो मोटरसाइकिल (जेएच03ई-7291 और जेएच13ई- 9671) को रोका. जांच के क्रम में एक बाइक चालक सुरेश कुमार यादव के बाइक की डिक्की से 593 ग्राम एवं दूसरे बाइक चालक सेवा गंझू की डिक्की से 1.861 किलोग्राम अफीम (गादा के रूप में) बरामद किया गया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार एवं अफीम व दोनों बाइक जब्त कर लिया. इस छापामारी मे बारियातू अंचलाधिकारी नंदकुमार राम, पुअनि सह बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार, पुअनि जीतेंद्र कुमार, सअनि सुरेश कुमार सिंह एवं बारियातू थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. इसे भी पढ़ें – छत्तीसगढ़">https://lagatar.in/security-forces-killed-22-naxalites-in-bijapur-and-kanker-of-chhattisgarh-18-bodies-recovered-one-soldier-martyred/">छत्तीसगढ़
: बीजापुर और कांकेर में सुरक्षाबलों ने 22 नक्सली मार गिराये, 18 शव बरामद, एक जवान शहीद
लातेहार: अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, गए जेल

Leave a Comment