Latehar: लातेहार जिला में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चार दिवसीय अभ्यास वर्ग गढ़वा में संपन्न हुआ. अभ्यास वर्ग में झारखंड प्रांत के सभी जिला व विभागों के कार्यसमिति की घोषणा की गई. उज्जवल शुक्ला को जिला संयोजक बनाया गया. जबकि प्रोफेसर दशरथ साहू को जिला प्रमुख व ब्रजकिशोर टाना भगत को जिला सह संयोजक बनाया गये हैं. बता दें कि उज्ज्वल शुक्ला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रमुख कार्यकर्ता रहे हैं और कई दायित्वों का उन्होंने निर्वहन भी किया है. शुक्ला ने कहा कि यह उनके जैसे सामान्य से कार्यकर्ताओं के लिए बड़ी बात है. संगठन ने उन पर विश्वास किया है. वे संगठन को और मजबूत करने का प्रयास करेगें. विद्यार्थी परिषद के प्रदेश एसएफएस सह प्रमुख कुमार नवनीत ने तीनों पदधारियों को बधाई दी. बधाई देने वाले में भाजपा के जिला महामंत्री मुकेश सिंह, अजीत ओझा, सूरज शाह व कुमार नवनीत समेत कई लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के मीडिया कवरेज को लेकर सरकार ने एडवाइजरी जारी की
[wpse_comments_template]