88 हाफ़िज़-ए-क़ुरआन को किया जाएगा सम्मानित
kamrul arfi
Balumath, Latehar: स्थानीय मदरसा जामिया इस्लामिया खैरुल उलूम का पांचवां दीक्षांत समारोह जलसा दस्तारबंदी व पयाम-ए-इंसानियत कॉन्फ्रेंस का आयोजन 26 फरवरी को चांदनी मोहल्ला के मदरसा परिसर में होगा. इस आयोजन में देश भर के दिग्गज उलेमा व शायर शामिल होंगे. यह जानकारी देते हुए बालूमाथ अंजुमन सुबहानुल मुस्लिमीन के सदस्य हाज़ी मोतीउर रहमान ने बताया कि बालूमाथ मदरसे का दीनी तालीम के क्षेत्र में व्यापाक प्रभाव रहा है. इस मदरसे से क़ुरआन पाक को कंठस्त जेर जबर के साथ याद कर लेने वाले 88 हाफिज- एक कुरआन को दस्तार बांध कर सम्मानित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इमारत-ए-शरिया के मुफि सोहराब आलम, अब्दुल्लाह सालीम (अररिया बिहार), मो अशफाक बहराइची (यूपी), परवेज कौशर मारुफी (मऊ, यूपी), मुफ़्ती लइक (आजमगढ़, यूपी), खानकाह चतरा के सज्जादानशीन मो हसनैन, मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी, हाफिज मौलाना अताउल्लाह, अरबिक कॉलेज चतरा के प्राचार्य मुफ्ती नजर-ए-तोहीद समेत देश भर से इस्लामिक विद्वान शामिल होंगे. सादरत मौलाना जियाल्लाह मज़ाहिरी करेंगे. जलसे को सफल बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ, तोरणद्वार, साउंड सिस्टम, रौशनी की व्यवस्था मुकम्मल हो गई है. जलसा को लेकर बलूमाथ एवं क्षेत्र के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-साजिश के तहत हेमंत सोरेन को भेजा गया जेल : बैद्यनाथ राम