Search

लातेहार: अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकरायी, युवक की मौत

Latehar: सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर में चतरा-बालूमाथ मुख्य पथ पर बारियातू थाना क्षेत्र के नचना ग्राम के समीप हुई. जहां मौके पर ही युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बालूभाग, बारियातू के कुसुम टोला निवासी सकेंद्र भुईयां (28) पिता जुगु भुईयां के रूप मे की गयी है. जानकारी के अनुसार वह अपने किसी‍ रिश्तेदार के घर बारियातू गया था. वहां से लौटने के क्रम में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकरायी. इससे घटना स्‍थल पर ही उसकी मौत हो गयी. स्‍थानीय लोगों ने इसकी सूचना बारियातू थाना को दी. थाना पुलिस पहुंच का शव को अपने कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्‍पताल भेज दिया. परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दे दी गयी है. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-leaves-for-violence-affected-murshidabad-malda-tour-rejects-mamatas-request/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp