Latehar: शहर के बनवारी साहू महाविद्यालय में शनिवार को झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का शुभारंभ किया गया. इसका उदघाटन बतौर मुख्य अतिथि समन्वयक डॉ प्रेमसागर केशरी एवं विकास मौर्या ने संयुक्त रूप से फीटा काट कर किया. मौके पर झारखंड राज्य खुला विश्वविद्यालय में होने वाले पाठ्यक्रमों की जानकारी दी गयी. प्राचार्य पीके तिवारी ने बताया कि अध्ययन केंद्र से छात्र व छात्रायें डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स का लाभ उठा सकते हैं. उन्होने महाविद्यालय के लिए इसे एक उपलिब्ध बताया. उन्होने बताया कि बनवारी साहु कॉलेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन व प्रत्ययन परिषद (नैक) से बी ग्रेड की मान्यता प्राप्त हुई है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय ने अपनी बेहतर गतिविधि, संचालन व अथक परिश्रम से नैक से बी ग्रेड की मान्यता प्राप्त की है. महाविद्यालय प्रबंधन क्षेत्र में शिक्षा का बेहतर ज्योत जला रहा है. मौके पर महाविद्यालय के कई व्याख्याता और अन्य कर्मी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-BREAKING : रांची के विधानसभा थाना क्षेत्र में एक कार से भारी मात्रा में कैश बरामद
Leave a Reply