Search

लातेहार : अपर समाहर्ता ने जनता दरबार में सुनी शिकायत

Latehar : उपायुक्त भोर सिंह यादव के निर्देश पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने मंगलवारीय जनता दरबार लगाया. जहां ग्रामीणों की शिकायतें सुनी गयी.अपर समाहर्ता ने ग्रामीणों की समस्याओं का सामधान करने का भरोसा दिया. उन्होने कहा कि जनता दरबार में आये सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जायेगा. इसे भी पढ़ें - रांची">https://lagatar.in/ranchi-1847-government-schools-have-not-uploaded-their-data-on-the-national-portal/">रांची

: 1,847 सरकारी स्कूलों ने राष्ट्रीय पोर्टल पर अपलोड नहीं किया डेटा

 जनता दरबार में विभिन्न पेंशन योजना के मामले अधिक आये 

उन्होंने कहा कि जनता दरबार में विभिन्न पेंशन योजना, जमीन सीमांकन व जमीन विवाद से संबंधित मामले अधिक आये है. अपर समाहर्ता ने कहा कि उपायुक्त के निर्देश पर अनुमंडल व प्रखंड कार्यालय में भी जनता दरबार का आयोजन किया जाता है. ग्रामीण वहां भी अपनी समस्याओं को सूचीबद्ध करा सकते हैं. इसे भी पढ़ें - भाजपा">https://lagatar.in/bjps-big-allegation-rahul-gandhi-is-a-victim-of-delusion-he-wants-india-to-surrender-to-china/">भाजपा

का बड़ा आरोप, राहुल गांधी भ्रम के शिकार, वह चाहते हैं भारत चीन के आगे सरेंडर हो जाये… [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp