Latehar: लातेहार जिला के बालूमाथ में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बारियातू में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार की जयंती भी मनायी गयी. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पलामू विभाग के विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा शामिल हुए. विशिष्ट अतिथि विद्यालय अध्यक्ष किशोर प्रसाद, सह जिला कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद व प्रधानाचार्य जीतेंद्र राम भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
प्रधानाचार्य ने कहा कि हिंदुओं का नव वर्ष चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा से प्रारंभ होता है. इसका ऐतिहासिक महत्व है. विभाग संघ चालक जानकी नंदन राणा ने कहा कि आज ही के दिन भगवान राम का राज्याभिषेक हुआ था. आज के दिन वास्तविक नवरात्र का प्रारंभ दिवस है. जिला कार्यवाह सत्येंद्र प्रसाद ने कहा कि आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा ने सृष्टि की रचना की थी. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष किशोर प्रसाद ने दिया.
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने भारत माता, श्रीराम, लक्ष्मण, माता सीता, हनुमान व राजा विक्रमादित्य की आकर्षक झांकियां व शोभा यात्रा निकाली. कार्यक्रम को सफल बनाने में आचार्य लवकेश कुमार उपाध्याय, राज किशोर मिश्र ,शशि कुमार सिंह, लक्ष्मण राम ,बसंत कुमार, आचार्या वीणा, किरण, मनीषा, विनीता व खुशबू का सराहनीय योगदान रहा. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया.
इसे भी पढ़ें: तांतनगर : ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ खोला मोर्चा, माफी मांगे, नहीं तो गांव में प्रवेश वर्जित
[wpse_comments_template]