Search

लातेहार: विहिप व बजरंग दल ने राष्‍ट्रपति के नाम डीसी को सौंपा ज्ञापन

Latehar: विश्‍व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शनिवार को राष्‍ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन डीसी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि वक्‍फ कानून के विरोध की आड़ में संपूर्ण बंगाल को जिस प्रकार हिंसा की आग में जलाया जा रहा है, वहां रह रहे हिंदूओं को प्रताडि़त किया जा रहा है वह काफी चिंतनीय है. ऐसा प्रतीत होता है कि बंगाल मे राष्‍ट्र व हिंदू विरोधी ताकतों को निर्बाध रूप से अपने षड़यंत्रों को क्रियान्‍नवित करने की खुली छूट दी जा रही. मुर्शिदाबाद से प्रारंभ हुई यह भीषण हिंसा अब संपूर्ण बंगाल में फैलती जा रही है. शासकी तंत्र दंगाइयों के सामने न केवल निष्क्रिय वरन कई जगहों पर इनके सहायक व प्रेरक बन गया है. ज्ञापन में कहा गया है कि इससे पहले की स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाये, केंद्र सरकार व प्रशासन का नियंत्रण व संचालन अपने हाथ में लेकर राष्‍ट्र व हिंदू विरोधी तत्‍वों को उनके कुकर्मों की कठोर सजा दिलवानी चाहिए. ज्ञापन में आगे कहा कि विशेष समुदाय की भीड़ के द्वारा पिछले 11 अप्रैल को वक्‍त कानून के विरोध पर हिंसक प्रर्दान में तीन नागरिकों की निर्मम हत्‍या की गयी. महिलाओं के साथ अत्‍याचार किया गया. परिणामस्वरूप मुर्शिदाबाद से 500 से अधिक हिंदू परिवारों को पलायन करना पड़ा है. ज्ञापन सौंपने वालों में विहिप के जिला अयक्ष श्‍याम किशोर अग्रवाल, जिला मंत्री संजय तिवारी, बजरंग दल के जिला संयोजक जयराम कपूर, मनमोहन जी, प्रांत सत्‍संग टोली सदस्‍य राम प्रताप सिंह, रमन महतो व अवधेश पांडय आदि के नाम शामिल हैं. इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश">https://lagatar.in/our-hindu-brothers-and-sisters-are-being-tortured-in-bangladesh-modi-government-has-failed-mallikarjun-kharge/">बांग्लादेश

में हमारे हिंदू भाई-बहनों पर अत्याचार हो रहे…मोदी सरकार विफल : मल्लिकार्जुन खड़गे

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp