Search

लातेहार : नगर पंचायत की विजिलेंस टीम ने वसूला जुर्माना

Latehar: डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी शेखर कुमार के द्वारा गठित विजिलेंस टीम ने 21 मार्च को भी नगर पंचायत के विभिन्न आवासीय, गैर आवासीय एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. इस दौरान टीम ने होल्डिंग टैक्स मद में 62293 रूपये, वाटर यूजर चार्ज मद में 37720 रूपये और ट्रेड लाइसेंस मद में 10540 रूपये राजस्व का संग्रहण किया. परीक्ष्यमान कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने लोगों से अपने आवासीय परिसर व जमीन का होल्डिंग टैक्स निर्धारण कराने और नियमित होल्डिंग टैक्स भरने की अपील की. इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-shobha-yatra-taken-out-on-hindu-new-year-whole-area-echoed-with-slogans-of-jai-shri-ram/">चक्रधरपुर

: हिन्दू नव वर्ष पर निकाली गई शोभा यात्रा, जय श्री राम के नारों से गूंजा पूरा क्षेत्र

ट्रेड लाइसेंस बनाने की अपील

राजीव रंजन ने वैसे दुकानदार जिन्होने अभी तक ट्रेड लाइसेंस नहीं बनाया है, उन्हें ट्रेड लाइसेंस बनाने की अपील की और कहा कि बिना ट्रेड लाइसेंस व्यवसाय करने पर कारवाई की जा सकती है. उन्होने कहा कि कई ऐसे वाटर सप्लाई यूजर हैं जो जल-कर नहीं जमा कर रहे है, ऐसे यूजर को चिन्हित किया जा रहा है. अपना बकाया जल-कर जमा करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि जल-कर जमा नहीं करने पर कनेक्शन काट कर सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी की जा रही है. छापेमारी में नगर प्रबंधक जया लक्ष्मी भगत, कनीय अभियंता संदीप कुमार व संजीव कुमार, कर संग्रहणकर्ता राजू प्रसाद व क्षेत्र पर्यवेक्षक रंधीर कपूर शामिल थे. इसे भी पढ़ें :झारखंड">https://lagatar.in/kurta-tearing-uproar-in-jharkhand-assembly/">झारखंड

विधानसभा में कुर्ता फाड़ हंगामा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp