Latehar: विकास भारती, विशुनपुर ने महुआडांड़ प्रखंड के ओरसापाठ पंचायत के सुरकई गांव में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. मौके पर विकास भारती के जिला समन्वयक धनजंय कश्यप ने कहा कि एक मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान आवश्यक है. उन्होने कहा कि इसके लिए सरकार व प्रशासन के स्तर पर हर प्रयास किये जाते हैं, लेकिन बिना सामूहिक प्रयास के यह संभव नहीं है. उन्होने लोगों से आगामी 20 मई को अपने घरों से निकल कर मतदान केंद्र में जा कर वोट करने की अपील की. मौके पर ग्रामीणों ने लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने एवं राष्ट्रहित में वोट करने का संकल्प लिया. मौके पर पुरूषोतम के अलावा कई ग्रामीण मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-राज्य प्रशासनिक सेवा के 142 अफसरों की वरीयता सूची जारी
[wpse_comments_template]