Latehar: बीते 13 अप्रैल को बरवाडीह थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत के मुर्गीडीह ग्राम निवासी बालगोविंद सिंह की हत्या धारदार हथियारसे गला रेत कर कर दी गई थी. पुलिस ने महज 72 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है और इस हत्या में शामिल पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
गुरुवार को बरवाडीह थाने में प्रेस वार्ता कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भरत राम ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बाद बरवाडीह थाना में कांड संख्या 21/25 के तहत धरा 103(1)/3(5) बीएनएस दर्ज किया गया था. एसपी कुमार गौरव के निर्देश पर एक एसआईटी का गठन किया गया था.
टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 72 घंटे में इस हत्याकांड का खुलासा कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया है. एसडीपीओ ने बताया कि बालगोविंद सिंह की हत्या जमीनी विवाद एवं झाड़फूंक के कारण की गई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म को कबूल कर लिया है.
आरोपियों में बलराम सिंह उर्फ बल्ली (50 ), लोकेंद्र सिंह उर्फ लोके (21), कामेश्वर राम (48) नेमा भुईयां (70) व संजय सिंह (27) का नाम शामिल है. थाना प्रभारी राजन अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के नि शानदेही पर एक खून से लथपथ शर्ट बरामद किया गया है.
वहीं छापामारी टीम में एसडीपीओ भरत राम के अलावा सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी राजन अधिकारी, एसआई अनुराग कुमार, सुनील कुमार मंडल व श्याम नारायण ओझा समेत बरवाडीह थाना के जवान शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – वक्फ कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC