Search

लातेहार: मुआवजा नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने की सड़क जाम

Latehar: पथ निर्माण कार्य में अधिग्रहित किये गये भूमि का मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. तकरीबन दो घंटे तक सड़क जाम रहा. जिले के महुआडांड़ प्रखंड के हामी पंचायत में मंगलवार की सुबह मुआवजे की मांग को लेकर रैयतो ने सड़क जाम कर दिया था. सड़क जाम दो घंटे तक रहा. सूचना मिलने के बाद  प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन बाद जाम को हटाया. ग्रामीणों का कहना है कि पथ निर्माण विभाग के द्वारा 65 करोड़ की लागत से हामी मोड़ से ओरसा होते हुए छतीसगढ़ सीमा तक 13.5 किमी पथ निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इस सड़क निर्माण में लगभग 200 रैयतो की जमीन का अधिग्रहण किया गया है. पिछले दो साल से मुआवजा भुगतान को लेकर रैयतों को केवल आश्वासन दिया जा रहा है. असनारी गांव के ग्राम प्रधान, मिल्यानुष लकड़ा, मेढ़ारी के ग्राम प्रधान केशवर महतो और हामी पंचायत मुखिया प्रदीप बड़ाईक ने कहा रैयतो का प्रशासन व सरकार के उपर से भरोसा उठ चुका है. विवश होकर अंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा है. कहा कि इसके बाद भी अगर कोई मुआवजा नहीं दिया जाता है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष बैठा एवं महुआडांड़ थाना के पुअनि नौशाद अहमद पुलिस दल बल के साथ पहुंचे. रैयतो ने लिखित आवेदन प्रखंड बीडीओ सह सीओ संतोष बैठा को सौंपा. उन्‍होंने कहा कि शीघ्र ही रैयतों को उनका मुआवजा दे दिया जायेगा. मौके पर निकोलस कुजूर, नरेंद्र सिंह, लारेंस कुजूर, प्रेमिका कुजूर प्रमिला कुजूर, जयमनती तिग्गा, सुशीला तिर्की, मंजू कुजूर, रेशमा टोप्पो सहित भारी संख्या में महिला एवं पुरुष मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – अमित">https://lagatar.in/amit-shah-said-modi-government-has-established-peace-in-north-east-talked-about-setting-up-a-semiconductor-plant-worth-rs-2700-crore-in-assam/">अमित

शाह ने कहा, मोदी सरकार ने नॉर्थ ईस्ट में शांति कायम की है…असम में 2700 करोड़ का सेमीकंडक्टर प्लांट लगने की बात कही
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp