Search

लातेहार : ग्रामीणों ने अजगर सांप को पकड़ा, गांव के बाहर जंगल में छोड़ा

Latehar : बालूमाथ मुरपा मार्ग पर रामघाट मंदिर के पास एक अजगर सांप देखा गया, जिसे देखने के लिए आसपास के लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. यह अजगर सांप करीब 10 फीट लंबा था. अजगर सांप के मिलने से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया, हालांकि ग्रामीणों ने अजगर सांप को रेस्क्यू कर रामघाट मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित अमझरिया पहाड़ी के जंगल में छोड़ दिया. इस दौरान ग्रामीण अशोक कुमार महतो, विनोद राम, अनूप कुमार, शत्रुघन भगत, रमेश महतो समेत कई लोग थे. इसे भी पढ़ें–अधिवक्ता">https://lagatar.in/advocates-council-advocates-got-tested-in-free-eye-and-health-check-up-camp/">अधिवक्ता

परिषद : नि:शुल्क नेत्र व स्वास्थ्य जांच शिविर में अधिवक्‍ताओं ने कराया जांच [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp