Search

लातेहार : बालूमाथ के केरी में बारिश के कारण गिरा ग्रामीण का घर

Latehar :  बालूमाथ प्रखंड के भगेया पंचायत के केरी ग्राम में 2 दिनों से हो रही रुक-रुक कर बारिश के कारण केरी ग्राम निवासी दासो राम का खपरैल का घर गिर कर ध्वस्त हो गया. घर गिरने के कारण दासो राम और उनके परिजनों को रहने में परेशानी हो रही है. बारिश के दौरान घर गिर जाने से घर में रखे सामान और खाने की सभी चीजें भीग कर बर्बाद हो गये. इस घटना की सूचना पाकर पंचायत के मुखिया रोहिणी देवी और पंचायत समिति सदस्य लिपि देवी घटनास्थल पर पहुंच कर सरकारी सुविधा और प्रधानमंत्री आवास दिलाने का आश्वासन दिया. इसे भी पढ़ें–घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-people-caught-a-vicious-thief-stealing-handed-over-to-police/">घाटशिला

: चोरी करते एक शातिर चोर को लोगों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp