Arjun Viswakarma Latehar: बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू ग्राम में ग्रामीणों ने बैठक की. बैठक में बालूमाथ पुलिस द्वारा चोरी के आरोपी को छोड़े जाने पर चर्चा की गई. साथ ही बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी के नाम से एक लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी. आवेदन में कहा गया कि 17 मार्च की रात्रि लगभग 10:30 बजे महावीर मंदिर के पास रोड पर लगे रेलिंग को मोहम्मद तनवीर खान हथोड़ा से चोरी करने की नियत से लोहे की रेलिंग को तोड़ रहा था. तभी ग्रामीणों ने तनवीर को रंगे हाथ पकड़ लिया. वहीं उसके कई सहयोगी भाग निकले. इसकी सूचना ग्रामीणों ने रात्रि में ही बालूमाथ पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोहम्मद तनवीर को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही रेलिंग तोड़ने के लिए प्रयोग में लाए गए हथोड़ा एवं बाइक भी बरामद किया. पुलिस ने इसमें शामिल अन्य चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया. लेकिन थाना प्रभारी द्वारा सभी आरोपियों को जेल भेजने की बजाय छोड़ दिया गया. इसे भी पढ़ें- योगी">https://lagatar.in/yogi-will-take-oath-on-march-25-many-celebrities-including-modi-will-be-present-the-ceremony-will-be-special-in-many-ways/">योगी
25 मार्च को लेंगे शपथ, मोदी समेत कई हस्तियां रहेंगी मौजूद, कई मायनों में खास होगा समारोह ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि अगर सभी चोरों को पुनः गिरफ्तार कर जेल नहीं भेजा जाता है तो बालूमाथ एनएच 22 मुख्य पथ को जाम कर दिया जाएगा. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस अधीक्षक लातेहार और उपायुक्त लातेहार को भी दी है. इस संबंध में थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार महतो ने कहा कि अभी तक ग्रामीणों द्वारा अभियुक्त के खिलाफ किसी भी तरह की लिखित शिकायत नहीं मिली है. वहीं पकड़े गए अभियुक्त तनवीर खान थाना परिसर में ही खून की उल्टी कर रहा था. जिसे इलाज के लिए बालूमाथ अस्पताल भेजा गया. जहां चिकित्सकों की सलाह पर उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. किसी भी अभियुक्त को बालूमाथ थाना से नहीं छोड़ा गया है. आवेदन में ग्राम पंचायत सदस्य विष्णु देव गंझु, बिट्टू गंझु, पंचायत समिति सदस्य एकता देवी, चिंतामणि देवी, ललिता देवी, संजू देवी, अरुण कुमार, रामजीत भुईया, गंगेश्वर यादव, विजय यादव, राजेश भुईया और विनोद भुईयां समेत कई लोगों के हस्ताक्षर हैं. इसे भी पढ़ें- 10">https://lagatar.in/two-arrested-including-militant-bhikhan-ganjhu-rewarded-with-10-lakhs/">10
लाख का इनामी उग्रवादी भीखन गंझू समेत दो गिरफ्तार, 26 मामलों में फरार व NIA का है मोस्ट वांटेड [wpse_comments_template]
लातेहार: बालू ग्राम में ग्रामीणों ने की बैठक, चोरों को गिरफ्तार करने की मांग

Leave a Comment