Search

लातेहार : रैयती जमीन पर होटल बनाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

Latehar : जिले में सर्वे में गड़बड़ी का मामला बढ़ता जा रहा है. हाल सर्वे में गड़बड़ी के कारण खूनी संघर्ष की आशंका बढ़ गयी है. हाल सर्वे में गड़बड़ी के कारण आज भाइचारा खतरे में है. उपर से रैयती जमीन बंदोबस्ती हो जाने से अदालतों में मामले बढ़ रहे हैं. ताजा मामला नेतरहाट का है. यहां रैयती जमीन पर प्रशासन के द्वारा एक होटल बनाने का मामला संज्ञान में लाया गया है. इसे लेकर मंगलवार को नेतरहाट के कई लोगों ने डीसी के जनता दरबार में आकर गुहार लगायी. नेतरहाट के महेश किसान ने आवेदन देकर बताया कि राजस्व ग्राम नेतरहाट के सीएस खाता 08 खेसरा 938 कुल रकबा 1.06 में जमाबंदी संख्या 08 में रैयत कोंदा किसान पिता पौंदा किसान के नाम से वर्ष 2013 तक मूल रसीद निर्गत हुआ है. जिसकी रसीद संख्या 2562043 है. वर्तमान में उक्त भूमि में रैयत अनाबाद बिहार सरकार अंकित किया गया है. ज्ञापन में कहा गया कि होटल का प्रस्ताव बनाने से पहले सीएस और आरएस दोनों के दस्तावेजों का मिलान करना चाहिए था. लेकिन ऐसा नहीं कर होटल बनाने का प्रस्ताव प्रशासन के द्वारा पारित किया गया. यह कहीं से उचित नहीं है. उन्होंने इसकी जांच कर तत्काल होटल निर्माण कार्य रोकने की मांग की है. इसे भी पढ़ें : JPSC">https://lagatar.in/path-cleared-for-jpsc-second-batch-dsp-shivendra-to-become-ips-hc-directs-to-strengthen-service/">JPSC

सेकेंड बैच के DSP शिवेंद्र के IPS बनाने का रास्ता हुआ साफ, HC ने सेवा संपुष्ट करने का दिया निर्देश
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp