Search

लातेहारः कोयला जांच करने पहुंची CMPDI टीम का ग्रामीणों ने किया विरोध

Latehar : लातेहार सदर प्रखंड के गोवा गांव में मंगलवार की सुबह सीएमपीडीआई की टीम कोयला जांच करने पहुंची. इसकी जानकारी मिलने पर ग्रामीण एकजुट होकर जांच स्थल पर पहुंच गये और टीम का विरोध करते हुए कोयला जांच कार्य रुकवा दिया. इस दौरान ग्रामीणों व कंपनी के कर्मियों के बीच खूब बहसा-बहसी हुई.


 ग्रामीणों ने कहा कि बिना पूर्व सूचना और ग्रामसभा के अनुमोदन के उनके खेतों व भूमि पर जबरन कोयला जांच कार्य कराया जा रहा है. यह बर्दास्त नहीं किया जायेगा. ग्रामीण बाबूलाल उरांव, उमेश सिंह, चिपुर साव, बब्लू ठाकुर, सरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, पंकज प्रसाद आदि ने बताया कि कोयला जांच को लेकर गांव में न तो कोई ग्रामसभा आयोजित की गई और न ही रैयतों को जांच कार्य के बारे में कोई जानकारी दी गयी. सीएमपीडीआई की टीम अचानक बोरिंग मशीन लेकर गांव में पहुंच गई और मनमाने तरीके से भूमि पर जांच शुरू कर दी. इससे स्थानीय लोगों में आक्रोश है.


 ग्रामीणों ने आशंका जताई कि यदि यहां कोलियरी खोली जाती है तो उनके समक्ष विस्थापन की समस्या खड़ी हो जाएगी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक ग्रामसभा आयोजित कर सभी रैयतों की सहमति नहीं ली जाती, तब तक कोई भी जांच या बोरिंग कार्य नहीं करने दिया जाएगा. बड़ी संख्या में महिला व पुरुष एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और अधिकारियों से भी जांच कार्य रोकने की मांग की.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp