Search

लातेहारः टीवीएनएल के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

Latehar : तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड (टीवीएनएल) के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार को सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने लातेहार के रजवार पंचायत सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. टीवीएनएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने टीवीएनएल कंपनी वापस जाओ, रजवार कोल ब्लॉक रद्द करो, जल-जंगल जमीन हमारा है, लोकसभा न विधानसभा सबसे उंचा ग्रामसभा, राज हमारा शासन तुम्हारा नहीं चलेगा जैसे नारे लगाये. ग्रामीणों का  आरोप है कि कंपनी भूमिमाफिया और दलालों के माध्यम से उनकी जमीन हड़पना चाहती है. खनन परियोजना क्षेत्र में शामिल छह गांव जोरांग, रजवार, रेंची, लेजांग, डडेया और सेरक की  आधा से अधिक जमीन भूमि बैंक (अनवाद) में डाला गया है.  ज्ञात हो कि कामर्शियल माइनिंग के लिए चिह्नित कोल ब्लॉक का आवंटन विभिन्न कंपनियों को किया गया है. कुछ दिन पूर्व ही जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम में पर्यावरणीय जन सुनवाई आयोजित की गई थी. जिसमें माइनिंग क्षेत्र के ग्रामीणों की उपस्थिति नगण्य थी. ग्रामीणों में इस बात को लेकर खासा गुस्सा है कि कंपनी को माइनिंग शुरू करनी, इसके बावजूद स्थानीय ग्रामीणों को नजरअंदाज कर मुट्ठी भर दलाल किस्म के लोगों को तरजीह दी जा रही है. भविष्य में कंपनी अगर काबिज हो जाती है तो रैयतों व ग्रामीणों के साथ क्या सुलूक करेगी इसका अंदाजी इसी से लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-reached-karnal-met-the-family-members-of-lieutenant-vinay-narwal/">राहुल

गांधी करनाल पहुंचे, लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों से मिले
 
Follow us on WhatsApp