मौसम के कारण छत्तीसगढ़ में लैंड नहीं हुआ मरांडी का विमान, बिना सभा किये लौटे
आंदोलन की दी चेतावनी
उन्होने अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आगामी एक महीना में सामुदायिक वन पट्टा नहीं दिया गया तो 12 अक्टूबर को जिला कार्यालय का घेराव व अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा. घेराव कार्यक्रम में प्रखंड के सैदूप, मोरवाई, मंडल, बढ़निया, बारीदोहर, छीपादोहर, हरातू, नवाडीह, चुंगरू, केड़ व गाड़ी सहित 35 से अधिक गांवों के ग्राम प्रधानों ने अपनी बातों को रखा और सामुदायिक वन पट्टा देने की मांग की. बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय व प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी अनुज कुमार शरण को एक मांग पत्र सौंपा. बीडीओ ने ग्रामीणों की मांगों को सरकार व प्रशासन तक पहुंचाने की बात कही. मौके पर विमल सिंह, मकलदेव सिंह, गणेश सिंह, सिलास गुड़िया, कमलेश सिंह व सकील बेंगरा आदि ने मौजूद थे. दूसरी खबरगणेश पूजा स्थल का समतलीकरण किया गया
alt="" width="600" height="400" /> Latehar: रेलवे स्टेशन क्षेत्र के डुरूआ बाजार क्षेत्र में गणेश पूजा स्थल का समतलीकरण किया गया. बता दें कि डुरूआ बाजार में वेंडिंग जोन बनाया जा रहा था. इसके लिए यहां बुनियाद खोदी जा चुकी थी. लेकिन बाद में विरोध के बाद यहां इस निर्माण को स्थगित कर दिया गया. लेकिन परिसर में बुनियाद खोद दिये जाने के कारण बड़े-बड़े गड्डे हो गये थे. इस कारण यहां गणेश पूजा महोत्सव आयोजित करना संभव नहीं था. इसके बाद श्री गणपति पूजन समिति समिति के अध्यक्ष सरयt प्रसाद सिंह ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी को एक आवेदन दे कर उन गड्डों को भरवाने की मांग की थी. उन्होxने आवेदन में कहा कि विगत कई वर्षों से यहां गणपति पूजन किया जा रहा है. इस वर्ष आगामी 19 व 20 सितंबर को इस परिसर में गणेश पूजा व भंडारा का आयोजन किया जायेगा. इसमें अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना हैं. अगर परिसर में गड्डे रहे तो दुर्घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता है. पूजा समिति के आवेदन के बाद कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन के निर्देश पर गड्डों को भरने का कार्य प्रारंभ किया गया है. इसे भी पढ़ें :कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-instructions-to-submit-verified-reports-of-committees-formed-at-mandal-and-panchayat-level/">कांग्रेस
: मंडल एवं पंचायत स्तर की गठित कमेटियों की सत्यापित रिपोर्ट सौंपने का निर्देश [wpse_comments_template]
Leave a Comment