Search

लातेहार: सिविल सेवा परीक्षा में चटकपुर के विपुल को मिला 368वां रैंक

Latehar: जिले के महुआडांड़ के चटकपुर गांव के विपुल गुप्ता ने यूपीएससी परीक्षा में सफलता पाई है. उन्हें 368वां रैंक मिला है. इस कामयाबी से गांव और लातेहार का नाम रोशन हुआ है. विपुल के पिता पवन गुप्ता विशाखापत्तनम के विजाग स्थित प्लांट में इंजीनियर हैं. मां डॉ. दीपा गुप्ता प्रोफेसर हैं. साथ ही कविताएं भी लिखती हैं. विपुल घर में सबसे बड़े हैं. उनका छोटा भाई चेन्नई में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. विपुल के चयन की खबर मिलते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई. चाचा लक्ष्मी प्रसाद ने बताया कि घर में जश्न का माहौल है. दादा जयप्रकाश गुप्ता भी पोते की सफलता से बेहद खुश हैं. रौनियार समाज से आने वाले विपुल की इस उपलब्धि पर पलामू प्रमंडल में भी लोग गर्व महसूस कर रहे हैं. गांव के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इसे भी पढ़ें – PM">https://lagatar.in/pm-modi-leaves-for-saudi-arabia-says-this-visit-will-give-new-impetus-to-strategic-partnership/">PM

मोदी सऊदी अरब के लिए रवाना, बोले-इस यात्रा से रणनीतिक साझेदारी को मिलेगी नई गति

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp