Latehar: राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान पखवाड़ा का आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक किया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार ने रक्तदान करने की अपील की है. जिले के सीआरपीएफ की 214, 11 व 209 बटालियन के कमांडेंट, आइआरबी के समादेष्टा, रेलवे सुरक्षा बला के प्रभारी निरीक्षक, जिले के महाविद्यालय के प्राचार्य, इंडियन रेडक्रास सोसायटी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विहंगम योगपीठ, आलोक मोहन सेवा स्मृति आश्रम समेत विभिन्न स्वयंसेवी संस्था, राजनीतिक दल, बैंक, अस्पताल व अन्य कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों से रक्तदान पखवाड़ा में रक्तदान करने की अपील की गई. उन्होंने कहा कि मानव रक्त का कोई विकल्प नहीं है. रक्तदान कर ही किसी की जान बचाई जा सकती है.
इसे भी पढ़ें :देवघर पहुंचे राज्यपाल राधाकृष्णन, हुआ भव्य स्वागत