Ashish Tagore
Latehar: बरवाडीह के छिपादोहर थाना क्षेत्र में पति ने ही अपनी भाभी के साथ मिल कर अपनी पत्नी की हत्या की थी. हत्या कर शव को घर में लगे पाटन से लटका दिया था, ताकि यह आत्महत्या प्रतीत हो सके. इतना ही नहीं उन्होंने वहां एक हस्तलिखित सुसाइट नोट भी छोड़ दिया था. उन्होंने अपनी ओर से बचने की सारी तैयारियां कर रखी थी. लेकिन पुलिस की गिरफ्त से वे दोनों नहीं बच पाये. दरअसल बीते 23 मई को बरवाडीह के छिपादोहर थाना क्षेत्र में बीते 23 मई को एक नवविवाहिता मुनिता देवी का शव पुलिस ने घर में ही झूलता हुआ बरामद किया था. शव बरामद होने के बाद पुलिस हर बिंदु पर तफ्शीश कर रही थी. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के निर्देश पर बरवाडीह एसडीपीओ वैंकटेश प्रसाद के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया था. छापेमारी टीम में पुअनि सह थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह, सअनि राजेश कुमार शामिल थे.
इसे भी पढ़ें – प्रियंका गांधी ने हिमाचल प्रदेश में कहा, भाजपा नेताओं का एकमात्र मकसद हर कीमत पर सत्ता हासिल करना
कबूला कि भाभी के साथ है अवैध संबंध
टीम ने मुनिता के पति मनरूप कुमार सिंह (21) को हिरासत में ले कर सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में वह टूट गया और हकीकत कबूल कर दी. उसने जो कबूला वह हैरत करने वाला था. उसने बताया कि उसका और उसकी भाभी कलावती देवी उर्फ सुनैना देवी (29) पति संदीप सिंह के साथ विगत दो वर्षों से अवैध संबंध था. उसकी पत्नी ने उन दोनों को कई बार आपत्तिजनक हालत में देख लिया था और उन्हें चेतावनी दे चुकी थी. इसके बाद दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बनायी. एक दिन मौका देख कर उन दोनों ने मुनिता की एक दुप्पटे से गला घोट कर हत्या कर दी और पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए उसके शव को घर के पाटन से टांग दिया. पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें –कर्नाटक : यौन शोषण के आरोपी सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने कहा, वह 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होंगे…
[wpse_comments_template]