Latehar: सदर थाना क्षेत्र के डेमू पंचायत की एक विधवा महिला ने डायन कह कर प्रताड़ित और उसके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसे लेकर उन्होंने सदर थाना को आवेदन सौंपा है और जानमाल की रक्षा करने की गुहार लगायी है.
आवेदन में विधवा भगमनिया मसोमात पति स्व. सहबू उरांव ने बताया है कि पिछले 11 फरवरी को उसके ही गांव के सिके उरांव, महेंद्र उरांव, मछिंदर उरांव, किरानी उरांव, सहेंद्र उरांव और उनकी पत्नी सुनीता देवी आदि ने उसे डायन कह कर प्रताड़ित किया और मारपीट की.
उसके सिर के बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया. उन्होंने आरोप लगाया है कि उक्त लोग अक्सर उसे डायन कह कर प्रताड़ित करते हैं. उसने अपने आवेदन में मुहल्ला के जवाहर उरांव पर भी उसे डायन कह कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
इसे भी पढ़ें –फरार विधायक अमानतउल्ला खान ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखा! मैं कहीं भागा नहीं हूं…