Latehar : लातेहार जिले में बुधवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे हुए वज्रपात की चपेट में आकर तीन लोग घायल हो गये. घायलों में एक महिला व दो बच्चियां शामिल हैं. घटना सदर थाना क्षेत्र की शीशी पंचायत के जरमनीयाटाढ़ गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार, महिला व दोनों बच्चे घर के पास कटहल के पेड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान अचानक मौसम बदला और तेज गर्जन के साथ वज्रपात हुआ. वज्रपात की चपेट में आकर सुस्मांति कुमारी, चन्द्रमणी कुमारी व महिला सुबन्ती देवी घायल हो गईं. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मुखिया को दी. मुखिया ने तीनों घायलों को अपने वाहन से लातेहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया. चिकित्सकों के अनुसार तीनों खतरे से बाहर हैं. पीड़ित परिवारों ने डीसी से आपदा राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग की है. यह भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/13-people-died-due-to-lightning-in-bihar-nitish-kumar-announced-compensation-of-rs-4-lakh-each/">बिहार
में वज्रपात से 13 लोगों की मौत, नीतीश कुमार की चार-चार लाख मुआवजा राशि देने की घोषणा
लातेहार : वज्रपात से महिला व दो बच्चियां घायल

Leave a Comment