Latehar: सदर थाना क्षेत्र के इचाक पंचायत के नावाडीह में एक महिला ने रविवार की देर रात फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. मृतका बलमती देवी (40) इचाक पंचायत के नावाडीह की रहने वाली थी. जानकारी के अनुसार बीते दिनों उक्त महिला का अपना पति के साथ किसी बात को लेकर बहस हुई थी. इसके बाद महिला अपने ससुराल बरवाडीह से गुस्से में वापस मायके चली आई. हालांकि उसके मायके आने के बाद रविवार को ससुराल वाले के कुछ सदस्य उसे मनाकर बरवाडीह वापस लेने के लिए आए थे. परंतु इस दौरान विवाद और उलझ गया और महिला ने अपने ससुराल वालों के साथ नहीं गई.
इधर सोमवार की सुबह सुबह जब महिला के परिजन उसे कमरे से जागने गए तो दरवाजा काफी देर तक नहीं खुला. जिसके बाद परिजनों ने दरवाजे को खोलकर कमरे के अंदर प्रवेश किया तो देख की महिला फांसी के फंदे से झूल रही है. इस घटना के बाद इसकी सूचना थाना पुलिस को दी गई. जहां पुलिस ने शव अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया. बता दें कि मृत महिला अपने तीन छोटे-छोटे बच्चों को दुनिया से छोड़ चली गई. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें – फोर्ब्स की दुनिया के 10 सबसे पावरफुल देशों की सूची से भारत बाहर, अमेरिका नंबर वन
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3