Search

लातेहार: ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत

Latehar: समाहरणालय मोड़ के पास शुक्रवार की अपराह्न चार बजे सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े मौके पर पहुंची. उन्‍होंने खुद महिला का क्षत विक्षत शव उठाया और एंबुलेंस से सदर अस्‍पताल पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा. जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के गोवा ग्राम निवासी जगनारायण सिंह की पत्‍नी सोहन्‍ती देवी (55) अपने दामाद मनोज कुमार सिंह के साथ एक मोपेड मे किसी कार्य से लातेहार जा रही थी. इसी दौरान समारहणालय मोड़ पर मोपेड सड़क के किनारे गड्डे में असंतुलित हो गयी और उक्‍त महिला मोपेड से सड़क से नीचे गिर गयी. इसी दौरान पीछे से आ रही एक बोरिंग ट्रक ने उसे अपने चपेट में ले लिया. ट्रक उसके सिर व धड़ के ऊपर से गुजर गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. महिला सब्‍जी मार्केट में सब्‍जी बेचने का काम करती थी. दामाद ने बताया कि वह गोवा गांव से लातेहार के एक कपड़े के दुकान जा रहे थे. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-leaves-for-violence-affected-murshidabad-malda-tour-rejects-mamatas-request/">पश्चिम

बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp