Search

लातेहारः ट्रेन से कटकर महिला की मौत

Latehar : बरवाडीह-बरकाकाना रेलखंड के लातेहार रेलवे स्टेाशन के पास गला नदी पुल पर ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गयी. घटना बुधवार दोहपर करीब तीन बजे की है. मृतका की पहचान तूपु खुर्द गांव निवासी मीना देवी (45), पति झामलाल अगेरिया के रूप में हुई है. भतीजे जतरू अगेरिया ने बताया कि मीना देवी करमा पर्व की खरीदीरी करने लातेहार स्टेशन बाजार जा रही थी. वह गला नदी पुल पार कर रही थी. तभी ट्रेन की चपेट में आ गयी.


महिला का शरीर दो टुकड़ों में बंट गया. घटना की जानकारी रेलवे ट्रैक से गुजर रहे लोगों ने तत्काल थाना पुलिस को दी. सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेलवे पुलिस की मदद से शव को पोस्टलमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. सूचना मिलने पर बेंदी पंचायत के मुखिया रामदयाल उरांव भी सदर अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हैं.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp