Search

लातेहारः वज्रपात से महिला की मौत, 13 साल पहले पति व बेटे की भी वज्रपात में हुई थी मौत

Latehar : लातेहार जिले में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. दुखद यह कि करीब 13 साल पहले उसके पति व बेटे की भी खेत में काम करने के दौरान वज्रपात में मौत हो गयी थी. महिला जिले के चंदवा प्रखंड के चकला ग्राम के पुरना टोली की रहने वाली थी. वह शुक्रवार को चंदवा सीएचसी में विश्वव जनसंख्या  दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के बाद तकरीबन साढ़े तीन बजे अपने घर जा रही थी. इसी दौरान रास्तेब में वज्रपात हुआ और वह उसकी चपेट मे आ गयी. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद सहयोगी उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्साकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

एक दूसरी घटना में चंदवा प्रखंड के बोदा ग्राम निवासी सुनील बड़ाईक का छोटा पुत्र कुआं में गिर गया. पता चलने पर परिजन  आनन-फानन में कुआं से निकाल कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा ले गये. जहां चिकित्सेकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Follow us on WhatsApp