Latehar : सदर थाना क्षेत्र के मननचोटाग निवासी अर्जुन साव की पत्नी लक्ष्मी देवी (35) की सांप के काटने से मौत हो गयी. लक्ष्मी देवी रविवार की शाम अपने घर के बाथरूम में जा रही थी, इसी दौरान एक जहरीले सांप ने उसे डंस लिया. सोमवार की सुबह उसे सदर अस्पताल बेहोशी की हालत में लाया गया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी के तीन छोटे- छोटे बच्चे हैं. लक्ष्मी देवी की मौत के बाद बच्चे और परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें- धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-bhagwat-katha-is-the-form-of-shri-hari-in-kaliyuga-krishnapriyaji/">धनबाद
: कलयुग में भागवत कथा साक्षात श्री हरि का स्वरूप है-कृष्णप्रियाजी [wpse_comments_temp.ate]
लातेहार : सांप काटने से महिला की मौत

Leave a Comment