Search

लातेहारः सर्पदंश से महिला की मौत

Latehar: लातेहार जिले के नरेशगढ़ गांव की एक महिला की सर्पदंश के बाद इलाज के दौरान मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ गांव की सुशीला देवी (29) गुरुवार की दोपहर अपने घर की सफाई कर रही थी. इसी दौरान उसे एक विषैले सांप ने डंस लिया. परिजन उसे आनन-फानन में जिला मुख्‍यालय के पहाड़पुरी स्थित मिशन हॉस्पिटल ले गये. यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल लातेहार रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. महिला के पति सत्यनारायण सिंह ने बताया कि सुशीला घर के कोने की सफाई कर रही थी. तभी विषैले सांप ने उसे डंस लिया. सुशीला देवी के दो से दस साल के तीन बच्चे हैं.  घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व जिला परिषद सदस्य रामदेव सिंह, राम गणेश सिंह, मिथिलेश सिंह, अनिल कुमार सिंह, दरोगी सिंह, संजीत कुमार सिंह और कमलेश सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. यह भी पढ़ें : लातेहार:">https://lagatar.in/latehar-dc-held-district-level-eklavya-school-committee-meeting/">लातेहार:

डीसी ने की जिलास्तरीय एकलव्य विद्यालय समिति की बैठक
 
Follow us on WhatsApp