लातेहार : अलाव तापने के दौरान महिला झुलसी, हालत गंभीर

Latehar : जिले क बारियातू प्रखंड के टोटी पंचायत के इटके ग्राम में अलाव तापने के दौरान आग की चपेट में आकर एक महिला झुलस गयी. महिला की पहचान सावो देवी (30 वर्षीय) के रूप में हुई है. प्राथमिक इलाज करने के बाद बेहतर इलाज के लिए महिला को रिम्स रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, महिला साबो देवी 50 प्रतिशत से अधिक जल गयी हैं.
Leave a Comment