Search

लातेहारः इलाज कराने रांची गयी थी महिला, घर में हो गई चोरी

Latehar : लातेहार सदर थाना क्षेत्र के मोंगर ग्राम में मंगलवार की रात चोरों ने बंद घर का ताला तोड़ कर नकदी व जेवरात की चोरी कर ली. घटना घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है. इस संबंध में पीड़िता प्रिया कुमारी ने सदर थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंंने अपने आवेदन में बताया है कि वह अपना इलाज कराने के लिए 24 जुलाई को रांची गयी थीं. घर में ताला बंद था. इसी दौरान 29 जुलाई की रात चोर घर के मेन गेट का ग्रिल तोड़कर अंदर घुसे और बक्सा2 व आलमीरा में रखे एक लाख 35 हजार रुपये नकद, एक जोड़ी पायल, कान की बाली, तीन जोड़ा नोज पिन, सोने का लॉकेट, कान का टॉप व चांदी का सिक्का लेकर फरार हो गए.

 परिजनों ने बताया कि घर में लगे सीसीटीवी में दो चोरों को घर के बाहर चहलकदमी करते देखा जा सकता है. सूचना मिलने पर सदर थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार महतो दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. उन्होंोने मामले का शीघ्र उद्भेन करते हुए चोरों को पकड़ने का दावा किया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp