
लातेहार : महिला ने लगाई फांसी, पति समेत अन्य पर केस दर्ज

Latehar : लातेहार शहर के शिवपुरी मोहल्ला निवासी रोहित कुमार चौधरी की पत्नी खुशबू देवी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना बुधवार देर शाम की है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ अरविंद कुमार के नेतृत्व में सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार यह आत्महत्या है या हत्या पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. पुलिस ने मृतका के मायके वालों को सूचना दे दी है. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों का सौंप दिया गया. खुशबू देवी का मायका बिहार के गया जिले के मदार में है. पिता उपेंद्र चौधरी ने अपने दामाद रोहित कुमार व अन्य परिजनों पर दहेज के प्रताडि़त करने का आरोप लगा कर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.