Search

लातेहारः बालूमाथ में धान कूटने की मशीन की चपेट में आने से महिला घायल

Balumath (Latehar): लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र के बारियातू थाना के टोटीहसला निवासी गोवर्धन साव की 50 वर्षीय पत्नी मानती देवी धान कूटने की मशीन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनका प्राथमिक उपचार कर उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया जाता है कि मानती देवी अपने घर के पास मशीन से धान कूट रही थीं. इसी दौरान, उनकी साड़ी मशीन में फंस गई. जब तक वह कुछ समझ पातीं, तब तक वह मशीन की चपेट में आ गईं. इस दुर्घटना में महिला के सिर के बाल खाल समेत उखड़ गए. आनन-फानन में उन्हें बालूमाथ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. संजय सिद्धार्थ ने उनका प्राथमिक उपचार किया. महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बेहतर उपचार के लिए रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp