Search

लातेहार: वज्रपात में महिला घायल, दो गायों की मौत

Latehar: बालूमाथ थाना के सीरम पंचायत में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई. जबकि उसके दो गायों की मौत हो गयी. दोनों गायें गर्भवती थी.घटना शनिवार रात की है. जानकारी के अनुसार, स्व. निर्मल भगत की पत्नी घर के बाहर खड़ी थी. तभी वज्रपात हो गया और इसकी चपेट में आने से वह अचेत हो गयी. अचेत अवस्था में उसे अस्पताल जे जाया गया. हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है. वहीं शनिवार की देर शाम हुई वज्रपात में सीरम पंचायत के बांडीडेरा टोला के बीरेंद्र टाना भगत की दो गायें भी वज्रपात की चपेट में आ गयी और उनकी मौत हो गयी. दोनों ही गायें गर्भवती थी.जानकारी मिलने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा दोनों पीड़ित के घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. कहा कि दोनों गरीब हैं. उन्होंने सरकार से मुआवजे की माग की. मौके पर मुखिया रोहनी देवी, पूनम कुमारी, मंटू मुंडा, राजेश भगत, शत्रुघ्न टाना, भगत रवि, भगत रुनदेवी, अनिमा देवी, रामकुमार भगत, गुड्डी देवी, धनराज भगत व अनीता देवी समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें -हजारीबाग:">https://lagatar.in/aman-is-not-a-criminal-he-is-a-preacher-of-religion/">हजारीबाग:

अमन कोई अपराधी नहीं, धर्म प्रचारक हैं – मनीष जायसवाल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp