Search

लातेहार : नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल

Latehar : नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आने से ललिता देवी नाम की महिला गंभीर रूप से घायल गयी. यह घटना जिले के लातेहार- लोहरदगा सीमा क्षेत्र स्थित बुलबुल जंगल में हुई है. घायल महिला सदर थाना क्षेत्र के नरेशगढ़ गांव की रहने वाली है. घायल महिला को इलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल लाया गया है. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है. इसे भी पढ़ें-लोहरदगा">https://lagatar.in/raghuvar-was-stopped-from-going-to-the-spot-in-lohardaga-warned-the-officers-the-balancing-act-of-the-administration-will-not-work/">लोहरदगा

में घटनास्थल पर जाने से रोके गए रघुवर, अफसरों को चेताया- प्रशासन का बैलेंसिंग एक्ट नहीं चलेगा

महुआ चुनने गयी थी महिला

जानकारी के मुताबिक नरेशगढ़ निवासी महिला महुआ चुनने के लिए लातेहार-लोहरदगा सीमा क्षेत्र स्थित बुलबुल के पास के जंगल में गयी थी. इसी दौरान महिला नक्सलियों के द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गयी. विस्फोट में महिला जख्मी हो गयी.घटना की सूचना मिलने के बाद घायल महिला को ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे रांची रेफर कर दिया है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp